Posted on: August 21, 2021 Posted by: Arz Hai Comments: 0
Nirdesh

निर्देश कुमार सरल स्वभाव में जीवन यापन करते हैं, गाँव से जुड़े होने के कारण खेत-खलियानों में काफी व्यस्त रहते हैं और हाई स्कूल तक के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने हैं। इन सबके बीच, निर्देश, थोदी बहुत  कविताएं और लघु कथाएँ लिखने में भी रुचि रखते हैं।।

समाज में पल रही हीन/हिंसक भावना लिखने के लिए इन्हें हमेशा प्रेरित करती है।

इनका मन्ना है की कविताओं के माध्यम से शब्दों को संजो कर कविताओं के माध्यम से ख़ुद के जज़्बे और भावना को प्रकट कर सकते हैं|

Leave a Comment