Posted on: June 4, 2017 Posted by: Arz Hai Comments: 0

लेखक श्री कौशल अल्मोड़ा उत्तराखंड के सांस्कृतिक नगर अल्मोड़ा से संबंध रखते हैं। इनका जन्म एवं शिक्षा-दीक्षा वहीं हुई है। ये अपने शहर से विशेष जुड़ाव महसूस करते हैं। इसी कारण कौशल अल्मोड़ा नाम से लिखा करते हैं। कौशल जी वाणिज्य में स्नातक हैं तथा पेशे से बैंकर हैं। इनका मानना है कि अपनी बातों को अभिव्यक्त करने का सबसे त्वरित, दमदार एवं उत्तम माध्यम पद्य ही है, जो लोगों से अल्प समय में जुड़ने के साथ समाज की विचारधारा बदलने की सामर्थ्य भी रखता है।
इससे पूर्व इनकी एक पुस्तक “कुछ आपके लिए” प्रकाशित हो चुकी है..

Occupation/ Course – बैंकर / वाणिज्य में स्नातक एवं इतिहास से परास्नातक हैं

Inspiration – इन्हें लेखन की प्रेरणा निदा फ़ाज़ली जी की नज्मों एवं गजलों के माध्यम से मिली।

Publications – ‘ कुछ आपके लिए ‘ यह एक कविता संग्रह है

What is poetry to me

कविताएं मेरे लिए एक गैजेट की तरह हैं जिसके जरिए अपने मनोवेगों को शांत किया जा सकता है असंभव को धारण किया जा सकता है एवं जिसके द्वारा अपनी बात भी आसानी से कही जा सकती है

Leave a Comment