Posted on: August 21, 2021 Posted by: Arz Hai Comments: 0
Kushal Almora

लेखक श्री कौशल अल्मोड़ा उत्तराखंड के सांस्कृतिक नगर अल्मोड़ा से संबंध रखते हैं। इनका जन्म एवं शिक्षा-दीक्षा वहीं हुई है। ये अपने शहर से विशेष जुड़ाव महसूस करते हैं। इसी कारण कौशल अल्मोड़ा नाम से लिखा करते हैं। कौशल जी वाणिज्य में स्नातक हैं तथा पेशे से बैंकर हैं। इनका मानना है कि अपनी बातों को अभिव्यक्त करने का सबसे त्वरित, दमदार एवं उत्तम माध्यम पद्य ही है, जो लोगों से अल्प समय में जुड़ने के साथ समाज की विचारधारा बदलने की सामर्थ्य भी रखता है।
इससे पूर्व इनकी एक पुस्तक “कुछ आपके लिए” प्रकाशित हो चुकी है..

Leave a Comment