Posted on: June 6, 2017 Posted by: Shlok Ranjan Comments: 0
Kumbh2019

मेरी रूह कि कमाई है
जो खाक मे गवाई है
वो जो भक्त मेरा अनुयायी है
आज उसी कि तो रुसवाई ।।

तुम अब किस्सो वाली रात हुए हो 
जब वो हिस्सों में दिन बांट रहे है
तुम अब रूहानियत के साथ हुए हो
जब वो रूह से नियत छांठ रहे है ।।

लेखक : श्लोक रंजन श्रीवास्तव

Leave a Comment