Posted on: August 19, 2018 Posted by: Arz Hai Comments: 0

निडर अटल भावुक राजा
बच्चों समान समझता प्रजा को
मनभेद और मतभेद के अंतर को बखूबी समझने वाला
वो वीर
छोड़ चला हमें
निपुड़ वक्ता
संवेदनशील श्रोता
पोखरण का करता धर्ता
कारगिल का विजेता
छोड़ चला हमें
योग्य नहीं हम शायद
आपके कर्मों की व्याख्या करने के
शब्द नहीं बचे
आपकी उपलब्धियों को गिनाने के
फिर भी
ये प्रयत्न है
आपके सपनों को साकार करें हम
बाधाओं को दूर कर
विश्व पटल पे श्रेष्ठ भारत स्थापित करें हम
हिन्द के अटल सितारे हैं आप
अटल थे, अटल हैं, अटल रहेंगे आप!

–  Geet

Leave a Comment