
खुसरो का मकबरा
इतिहास का एक पन्ना
इलाहाबाद के दिल में बसी एक इमारत
बरसों बाद इसकी शान कुछ नयी सी है
शायद जो दफ़न है उनकी रूह कुछ बेचैन सी है
मकबरा तो है बस एक बहाना
असल में इसका बागिचा है बेहद हसीन
सुबह से ही रोशन हो जाता है इसका चमन
लोगों और चिड़ियों की चहचहाहट से धूप की तपिश से छुपकर, चांद बेघर सो जाते हैं इसके घने पेड़ों के साये में
और सांझ ढलने से पहले कई मायूस दिल बैठे हैं यहां कुछ सूकून के पल
न जाने कितने लोगों के दिल में बसा है ये खुसरो का मकबरा जिसे हम खुसरो बाग कहते हैं

Just another dreamer who weaves her world in words and ink. Like to read and write and talk a lot(being a teacher by profession).She has worked with young adults of all age groups which makes her a versatile trainer and teacher.She is currently working with teenagers in a school brushing up their language and literature.Masters in Mass Comm, Former Soft Skills Trainer , IPS, UoA. Drawn from reality, her work is simple, real and easy to connect with.