
समाज में हो रहे हर घटनाक्रम को समझना, प्रकृति को बड़े करीब से देखना, एहसास करना ये वो गुण है जो आपको एक समृद्ध लेखनी में सहयोग करते है। प्रयागराज के निवासी अमित श्रीवास्तव मूलतः कहानियाँ लिखना पसंद करते है। अमित श्रीवास्तव अपने को एक साइलेंट ऑब्ज़र्वर मानते है। इन्होंने मीडिया में परास्नातक तथा कंप्यूटर में परास्नातक किया है। वर्तमान में अमित जी एक युवा व्यवसायी है, डॉक्यूमेंटरी, ऐड फ़िल्म, व लघु फ़िल्म बनाते है। स्क्रिप्ट, संगीत व निर्देशन में इनकी अभिरुचि है। इनकी कुछ युवा कवियों के साथ कविताओं की एक पुस्तक “मेनी अ मून” प्रकाशित हो चुकी है।

Arz Hai is all about sharing with the world. It is about expression of desires,experiences, things abstract put into words, and such which is a reality of each personal world. We at Arz Hai believe in the incredible power of words.We at Arz Hai believe in the incredible power of words. We write, we help others write, we share, and we help others share.